भोपाल स्टेशन के पास 65 साल पुराना ईरानी डेरा साफ...:मेट्रो की बड़ी बाधा दूर - पहली बार मैदान जैसा दिखने लगा

Update On
14-April-2025 13:00:37

रेलवे स्टेशन के सामने बनने वाले मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन की आखिरी बाधा भी दूर हो गई है। प्रशासन ने ईरानी डेरा का बचा हुआ हिस्सा भी हटा दिया। तीन महीने पहले यहां से दुकानें हटाई गई थीं। शनिवार और रविवार को हुई कार्रवाई में स्टेशन में बाधक बन रहे मकानों को भी हटा दिया गया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के सामने पिछले कम से कम 65 साल से ईरानी डेरा के नाम से बस्ती थी। रेलवे स्टेशन के समीप होने से धीरे-धीरे यहां बड़ी संख्या में दुकानें भी बन गई थीं।

शनिवार को शहर एसडीएम दीपक पांडे के साथ जिला प्रशासन और नगर निगम के अमले ने मेट्रो के अफसरों के साथ यहां मकान हटाना शुरू किया। कार्रवाई रविवार दोपहर बाद तक जारी रही। मेट्रो रेल कंपनी ने शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्ट्रक्चर का मुआवजा दे दिया था, इसलिए कार्रवाई का विरोध नहीं हुआ। अब जो निर्माण यहां बचे हैं, वे मेट्रो के काम में बाधक नहीं हैं।

108 आरा मशीनें व अन्य कब्जे भी हटाए जाना हैं

मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन के लिए करीब तीन महीने पहले सॉइल टेस्टिंग हुई थी। काम शुरू करने के लिए भोपाल स्टेशन की एंट्री और एक्जिट का रास्ता और वाहन पार्किंग का स्थान बदला गया है। यह स्टेशन तैयार होने में तीन साल लगने की संभावना है। अभी मेट्रो रूट में बाधक 108 आरा मशीनें व अन्य कब्जे भी हटाए जाना हैं।

चार साल पहले आरएएफ के जवानों की मौजूदगी में हुई थी कार्रवाई... चार साल पहले पूरे इलाके को छावनी बनाकर आरएएफ के जवानों की मौजूदगी में यहां से कब्जा हटाया गया था। लेकिन कुछ ही महीनों बाद स्थिति जस की तस हो गई थी।

अब पूरी जमीन मेट्रो को मिली भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-6 के सामने वाले क्षेत्र में अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन और अन्य सुविधाओं के लिए अल्पना तिराहे के सामने से लेकर नर्मदा आइस फैक्ट्री तक करीब ढाई एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इस जमीन के ज्यादातर हिस्से पर अतिक्रमण था। लेकिन अब पूरी जमीन मेट्रो के कब्जे में है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश की राजधानी में लाल किले की प्राचीर पर ऐतिहासिक महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य का मंचन उस युग को जीवंत करने का प्रयास…
 15 April 2025
मध्यप्रदेश पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंत्रालय (वल्लभ भवन) में तीन दिवसीय (12 से 14 अप्रैल) "ध्यान सत्र " का प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ।हार्टफुलनेस…
 15 April 2025
भोपाल के सेमरा गेट साईंराम कॉलोनी में शराब की दुकान खुलने के विरोध में लोग पिछले 15 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। आज, सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की…
 15 April 2025
सोमवार रात राजधानी की लिंक रोड-1 पर कांग्रेस दफ्तर के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक को गंभीर चोटें…
 15 April 2025
लोक निर्माण विभाग के भवन विकास निगम और सड़क विकास निगम में पदस्थ इंजीनियर करप्शन के घेरे में हैं। इसमें रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता रह चुके और प्रमुख…
 15 April 2025
मध्यप्रदेश में 16 अप्रैल से हीट वेव यानी, लू का असर शुरू होगा। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में लू चलेगी। इससे पहले मंगलवार को पूर्वी हिस्से…
 15 April 2025
भोपाल: मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती को बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस विशेष अवसर…
 15 April 2025
भोपाल। मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की ओर से प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी, जो 29 अप्रैल तक चलेगी। ईएसबी ने रविवार को विषय वार…
 15 April 2025
भोपाल: राजधानी के एक डॉक्टर की पत्नी से हुई साइबर ठगी के मामले में भोपाल साइबर सेल पुलिस ने खाता बेचने वाले दो आरोपियों को गुजरात और राजस्थान से गिरफ्तार किया…
Advt.