रजनीकांत की 'कुली' में आमिर खान की एंट्री, अब थलाइवा संग धमाल मचाएंगे एक्टर, नागार्जुन भी आएंगे नजर
Update On
16-April-2025 14:25:38
रजनीकांत और आमिर खान ने आज तक किसी फिल्म या प्रोजेक्ट में साथ काम नहीं किया है, पर अब दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। रजनीकांत इस वक्त 'कुली' को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है। थलाइवा के फैंस काफी समय से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसी में आमिर खान भी नजर आएंगे। इसकी पुष्टि एक्टर उपेंद्र राव ने की है।
उपेंद्र राव ने हाल ही अपनी फिल्म 45 को प्रमोट करते वक्त 'कुली' के बारे में बात की। उन्होंने 'थलाइवा' रजनीकांत संग काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया। साथ ही खुलासा किया कि आमिर खान भी 'कुली' में होंगे। इसमें आमिर का कैमियो होगा।
'कुली' में आमिर खान का कैमियो
'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, उपेंद्र राव ने कहा कि वह 'कुली' में रजनीकांत, नागार्जुन और आमिर खान के साथ नजर आएंगे। मेकर्स ने पहले ही 'कुली' में नागार्जुन और उपेंद्र राव की एंट्री कन्फर्म कर दी थी, पर आमिर के रोल को छुपाकर रखा गया था। अब उपेंद्र राव ने उनका नाम भी कन्फर्म कर दिया, पर और डिटेल देने से बचते नजर आए।
रजनीकांत का होगा नेगेटिव शेड वाला रोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कुली' में रजनीकांत का किरदार थोड़ा नेगेटिव होगा। फिल्म में नागार्जुन और आमिर का भी अहम रोल है, जो कहानी में ट्विस्ट लाएगा। 'कुली' में श्रुति हासन और सत्यराज समेत कई और कलाकार हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी। इसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। फिलहाल फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग चल रही है।
आमिर खान की आने वाली फिल्में
वहीं, आमिर की बात करें, तो वह साल 2022 में आई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे, जो बुरी तरह फ्लॉप रही। अब वह 'सितारे जमीं पर' और 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे।
डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में माफी…
अक्षय कुमार इस वक्त जहां अपनी लेटेस्ट फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनका एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में अक्षय अपनी…
'बैटलग्राउंड' नाम का नया वेब शो अपने विवादों के कारण सुर्खियों में है। हाल ही के एक एपिसोड में आसिम रियाज ने रूबीना दिलैक पर अपमानजनक कमेंट किया था। आसिम…
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को एल्विश यादव के फैंस खरीखोटी सुना रहे हैं। उनकी आलोचना हो रही है। क्योंकि उन्होंने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के शूट के दौरान यूट्यूबर को कुछ ऐसा…
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' शुक्रवार, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी साल जनवरी में 'स्काई फोर्स' के बाद…
फिल्म 'जाट' को लेकर जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सनी देओल , रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के…