अमिताभ बच्चन को मिल गया फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका, बताई ट्रिक तो यूजर्स बोले- सर, एक बार पेट्रोल और डीजल लिख दो
Update On
16-April-2025 14:32:13
अमिताभ बच्चन और उनके ट्वीट्स...इनका तो कोई जवाब ही नहीं। मेगास्टार कभी आधी रात को तो कभी दिन में, यानी जब मौका मिल जाए, तब ट्वीट करने और ब्लॉग लिखने बैठ जाते हैं। वह अपनी एक्सटेंडेड फैमिली के साथ कभी मजेदार वाकये शेयर करते हैं, तो कभी कुछ ऐसा लिख देते हैं कि हर तरफ चर्चा होने लगती है। अब उन्होंने फॉलोअर्स का नंबर बढ़ाने का नुस्खा शेयर किया है। इस पर यूजर्स के जबरदस्त कमेंट आ रहे हैं।दरअसल, हाल ही अपने X अकाउंट पर अमिताभ बच्चन ने चिंता जाहिर की थी कि उनके फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं। उन्होंने फैंस से पूछा था कि आखिर कैसे फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाएं।
अमिताभ बच्चन को मिला फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका
अमिताभ ने ट्वीट किया था, 'बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49M फ़ॉलोअर्स की संख्या बढ़ ही नहीं रही है। कोई उपाय हो तो बताइए।' उनके इस ट्वीट पर फैंस ने तरह-तरह के ट्रिक सुझाए। लेकिन अब खुद मेगास्टार को फॉलोअर्स के नंबर बढ़ाने का आइडिया मिल गया है।
किसी ने कॉलेब्रेशन करने को कहा तो किसी ने की पेट्रोल-डीजल की बात
उन्होंने X पर लिखा, 'T 5349-समझ में आ गया, नंबर बढ़ाने का नुस्खा- कम बोलो, कम लिखो!!!' इस पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने लिखा है, 'सर लेजेंड्स नंबर्स के पीछे नहीं भागते, नंबर्स उनके पीछे आते हैं।' एक ने कमेंट किया, 'अमित जी वो वाली वीडियो पोस्ट करा करो "हीरा बेटे"।' एक यूजर ने लिखा, 'अमिताभ जी एक कॉलेब्रेशन करके तो देखो 50M क्या पूरा इंटरनेट हिल जाएगा।' एक ने लिखा, 'सर एक बार पेट्रोल-डीजल लिख दो।'
फैंस का बताया एक भी तरीका नहीं आया काम
अमिताभ बच्चन ने इस ट्वीट से पहले एक और पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके बताने वाले लोगों का धन्यवाद किया था। साथ ही कहा था कि एक भी तरीका उनके काम नहीं आया।उन्होंने लिखा था, 'T 5348 - धन्यवाद उन सबका जिन्होनें मदद के कई उदाहरण बताए कि फॉलोअर्स कैसे बढ़ा सकते हैं। क्षमा चाहता हूं- एक भी काम नहीं आया।'अमिताभ बच्चन की फिल्मकी बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह नितेश तिवारी की 'रामायण' में नजर आएंगे।
डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में माफी…
अक्षय कुमार इस वक्त जहां अपनी लेटेस्ट फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनका एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में अक्षय अपनी…
'बैटलग्राउंड' नाम का नया वेब शो अपने विवादों के कारण सुर्खियों में है। हाल ही के एक एपिसोड में आसिम रियाज ने रूबीना दिलैक पर अपमानजनक कमेंट किया था। आसिम…
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को एल्विश यादव के फैंस खरीखोटी सुना रहे हैं। उनकी आलोचना हो रही है। क्योंकि उन्होंने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के शूट के दौरान यूट्यूबर को कुछ ऐसा…
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' शुक्रवार, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी साल जनवरी में 'स्काई फोर्स' के बाद…
फिल्म 'जाट' को लेकर जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सनी देओल , रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के…