RKMP रेलवे स्टेशन पर अधिकारी-दलालों की साठगांठ की शिकायत:युवक बोला- RPF ने नहीं ली शिकायत,पोस्ट प्रभारी ने हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी

Update On
14-April-2025 12:54:15

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर दलालों के प्रभाव और अधिकारियों के साथ उनकी कथित साठगांठ की एक शिकायत सामने आई है। भोपाल निवासी अजमल खान ने इस संबंध में रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दलालों और अधिकारियों की मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं।

हालांकि, अजमल का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बजाय उन्हें आरपीएफ पोस्ट प्रभारी द्वारा धमकी दी गई। आरोप है कि जब उन्होंने शिकायत की रसीद मांगी, तो उन्हें धमकाया गया और रसीद देने से मना कर दिया गया।

साठगांठ की वजह से टिकट नहीं मिला

अजमल ने बताया कि वह अपने छोटे भाई के साथ रानी कमलापति स्टेशन से मुजफ्फरपुर जाने के लिए तत्काल टिकट बनवाने पहुंचे थे। टोकन लाइन में खड़े होने के दौरान, उनके आगे खड़ा राकेश नामक एक व्यक्ति (जो बाद में दलाल निकला) ने काउंटर पर बैठे अधिकारी को इशारा किया। इसके बाद अजमल को मिलने वाला 9 नंबर काउंटर का टोकन राकेश ने ले लिया और अजमल को 8 नंबर काउंटर पर भेज दिया गया।

अजमल का कहना है कि नियमानुसार उन्हें 9 नंबर काउंटर मिलना चाहिए था, लेकिन ‘सेटिंग’ के चलते उनका टिकट नहीं बन पाया। जब उन्होंने वहां मौजूद चार्जिंग ऑफिसर से शिकायत की, तो उन्होंने टोकन देने वाले अधिकारी का नाम श्रीकेश और 8 नंबर काउंटर पर बैठे अधिकारी का नाम आशीष बताया।

आरपीएफ ने शिकायत लेने से किया इनकार अजमल ने आरपीएफ में लिखित शिकायत दी थी। उनका कहना है कि पहले तो शिकायत पर ‘मार्क’ किया गया, लेकिन जब उन्होंने शिकायत पर सील लगाने या उसकी रसीद देने की मांग की, तो पोस्ट प्रभारी ने उन्हें धमकाया। अजमल के मुताबिक, पोस्ट प्रभारी ने कहा, "अगर तुमने सील या रसीद की बात की, तो तुम्हारी टांगें तुड़वा देंगे।"

उन्होंने आरोप लगाया कि आरपीएफ के इस व्यवहार से यह साफ है कि दलालों और अधिकारियों के बीच गहरी साठगांठ है और उनकी शिकायत को दबाने की कोशिश की जा रही है।

शिकायत नहीं ली तो कार्रवाई होगी इस मामले पर आरपीएफ कमांडेंट प्रशांत यादव ने कहा, यदि किसी कर्मचारी ने शिकायत लेने या अन्य प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन किया है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। युवक की शिकायत की भी गहन जांच कराई जाएगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश की राजधानी में लाल किले की प्राचीर पर ऐतिहासिक महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य का मंचन उस युग को जीवंत करने का प्रयास…
 15 April 2025
मध्यप्रदेश पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंत्रालय (वल्लभ भवन) में तीन दिवसीय (12 से 14 अप्रैल) "ध्यान सत्र " का प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ।हार्टफुलनेस…
 15 April 2025
भोपाल के सेमरा गेट साईंराम कॉलोनी में शराब की दुकान खुलने के विरोध में लोग पिछले 15 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। आज, सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की…
 15 April 2025
सोमवार रात राजधानी की लिंक रोड-1 पर कांग्रेस दफ्तर के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक को गंभीर चोटें…
 15 April 2025
लोक निर्माण विभाग के भवन विकास निगम और सड़क विकास निगम में पदस्थ इंजीनियर करप्शन के घेरे में हैं। इसमें रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता रह चुके और प्रमुख…
 15 April 2025
मध्यप्रदेश में 16 अप्रैल से हीट वेव यानी, लू का असर शुरू होगा। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में लू चलेगी। इससे पहले मंगलवार को पूर्वी हिस्से…
 15 April 2025
भोपाल: मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती को बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस विशेष अवसर…
 15 April 2025
भोपाल। मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की ओर से प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी, जो 29 अप्रैल तक चलेगी। ईएसबी ने रविवार को विषय वार…
 15 April 2025
भोपाल: राजधानी के एक डॉक्टर की पत्नी से हुई साइबर ठगी के मामले में भोपाल साइबर सेल पुलिस ने खाता बेचने वाले दो आरोपियों को गुजरात और राजस्थान से गिरफ्तार किया…
Advt.