EPFO ने एडवांस क्लेम के ऑटो-सेटलमेंट की लिमिट बढ़ा दी
Update On
01-April-2025 13:41:54
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब एडवांस क्लेम के ऑटो-सेटलमेंट की लिमिट बढ़ गई है। यह लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़कर 5 लाख रुपये हो गई है। सूत्रों के अनुसार इस कदम से EPFO के 7.5 करोड़ सदस्यों को आसानी होगी। श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह मंजूरी जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की 113वीं बैठक में मिली। बैठक 28 मार्च को हुई थी।
सुमिता डावरा ने कहा कि इस बदलाव से पीएफ के करोड़ों सदस्यों के जीवन में आसानी आएगी। इस मंजूरी के बाद सिफारिश को CBT की अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद EPFO सदस्य ऑटो-सेटलमेंट प्रक्रिया के माध्यम से 5 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे। ऑटो सेटलमेंट क्लेम एक ऐसा सिस्टम है जिससे क्लेम अपने आप सेटल हो जाते हैं। इसमें कम समय लगता है और इंसानों का दखल भी कम होता है। EPFO की ऑटो-सेटलमेंट प्रक्रिया में बहुत तेजी आई है। 6 मार्च, 2025 तक रिकॉर्ड 2.16 करोड़ ऑटो-क्लेम प्रोसेस किए गए। पिछले साल यह आंकड़ा सिर्फ 89.52 लाख था। अब 95% क्लेम तीन दिनों के अंदर अपने आप सेटल हो जाते हैं।
क्या होगा फायदा
सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर रमेश कृष्णमूर्ति ने कहा कि ऑटो-सेटलमेंट प्रक्रिया ने क्लेम सेटलमेंट को बहुत आसान बना दिया है। इससे समय और इंसानी दखल कम हो गया है। हम इस प्रक्रिया को और भी बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य है कि सभी सदस्य आसानी से PF फंड निकाल सकें। EPFO ने उन कैटेगरी की संख्या भी बढ़ा दी है जिनके लिए एडवांस क्लेम अपने आप सेटल हो सकते हैं। अब बीमारी, शिक्षा, शादी, घर और अन्य जरूरतों के लिए भी क्लेम अपने आप सेटल हो जाएंगे। सिस्टम में सुधार होने से क्लेम रिजेक्ट होने की दर भी कम हुई है। पिछले साल यह दर 50% थी, जो इस साल घटकर 30% हो गई है।
PF सदस्यों के लिए UPI से निकासी
इसके साथ ही EPFO जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और ATM के माध्यम से प्रोविडेंट फंड (PF) निकालने की सुविधा देगा। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। सदस्य मई या जून 2025 के अंत तक UPI और ATM के माध्यम से अपने फंड तक एक्सेस कर सकेंगे। सुमिता डावरा ने कहा कि यह नई प्रणाली सदस्यों के लिए UPI और ATM के माध्यम से तुरंत अपने PF बचत तक पहुंचना और भी आसान बना देगी। यह एक अभूतपूर्व कदम है जो अन्य सरकारी बचत योजनाओं, जैसे सरकारी कर्मचारियों के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) और बैंक ग्राहकों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के लिए एक मिसाल कायम करेगा।
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े अमीर अभी एलन मस्क (Elon Musk) हैं। इस समय उनकी संपत्ति 322 अरब डॉलर की है। भारत के सबसे बड़े अमीर मुकेश अंबानी ($ 89.8 bln)…
नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों और डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ घोषणा के बाद दुनिया में मंदी की आशंका के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट दिख रही है। शुरुआती कारोबार में…
नई दिल्ली: देश के तीसरे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक बार फिर टॉप 20 में शामिल हो गए हैं। वह इस लिस्ट…
नई दिल्ली: मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने देश में शिपिंग इंडस्ट्री की हालत पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि भारत के शिपिंग…
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट आई। बीएसई में कंपनी के शेयर 4% से…
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) को लेकर लोगों में एक उम्मीद रहती है कि ये लम्बे समय में पैसे बचाएंगी। लेकिन, कुछ EV मालिकों का कहना है कि इसमें कुछ…
नई दिल्ली: नए वित्त वर्ष के पहले दिन एक अप्रैल को शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट आई थी। वहीं बुधवार को इसमें कुछ सुधार दिया। हालांकि स्टॉक मार्केट में कुछ शेयर…
नई दिल्ली: दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा कितने दरियादिल इंसान थे, इसका पता उनकी वसीयत से चलता है। उन्होंने अपने घर में काम करने वाले लोगों और ऑफिस के कर्मचारियों के लिए…
नई दिल्ली: आजकल लोगों के बीच SUV गाड़ियां खरीदने का चलन बढ़ रहा है। लेकिन देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की पुरानी गाड़ी वैगनआर ने एक बार फिर…