डाबर के कई मशहूर ब्रांड
डाबर के कुछ मशहूर ब्रांड हैं, जैसे डाबर च्यवनप्राश, डाबर शिलाजीत कैप्सूल, डाबर सितोपलादि चूर्ण, डाबर हनी, डाबर पुदीन हरा, डाबर लाल तेल, डाबर आंवला तेल, डाबर रेड पेस्ट, फूट जूस रियल और वाटिका शैम्पू। ये सभी प्रोडक्ट्स लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। डाबर इंटरनेशनल में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इन बाजारों में डाबर की कमाई में अच्छी बढ़ोतरी हो रही है। डाबर को अपनी कुल कमाई का लगभग एक चौथाई हिस्सा इंटरनेशनल बिजनेस से मिलता है।