लक्ष्मी मांचू का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, एक्ट्रेस का मोबाइल नंबर भी लीक! शेयर किया डराने वाला स्क्रीनशॉट
Update On
18-April-2025 15:11:26
तेलुगू फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और मोहन बाबू की बेटी लक्ष्मी मांचू का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। एक्ट्रेस ने X पर एक पोस्ट शेयर कर ना सिर्फ इसकी जानकारी दी है, बल्कि यह भी दावा किया है कि हैकर ने उनका मोबाइल नंबर ढूंढ़ लिया है। लक्ष्मी ने एक के बाद एक कई स्क्रीशॉट्स शेयर कर डरावनी आपबीती बताई है और साथ ही फैंस को भी सचेत रहने ही हिदायत दी है, क्योंकि एक्ट्रेस के अकाउंट से अब उनके फैंस और फॉलोअर्स को पैसे मांगने वाले डायरेक्ट मैसेज भेजे जा रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ही लक्ष्मी मांचू अपने इमोशनल वीडियो के वायरल होने के कारण चर्चा में थीं। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट 'एक्स' पर पोस्ट में, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम को टैग किया और अपना अकाउंट वापस पाने के लिए मदद मांगी। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करने की अपील की है।
लक्ष्मी मांचू ने फैंस से की अपील
लक्ष्मी मांचू ने पोस्ट में लिखा है, 'मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। कृपया मेरी स्टोरीज पर मौजूद किसी भी चीज से ना जुड़ें। अगर मुझे पैसे की जरूरत है, तो मैं आपसे सीधे पूछूंगी, सोशल मीडिया पर नहीं। जब सब कुछ ठीक हो जाएगा, तो मैं वापस ट्वीट करूंगी।'
एक्ट्रेस ने शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
लक्ष्मी ने इसके साथ ही अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के कई स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए, जिसमें नेटिजन्स को धोखाधड़ी वाले लिंक पर क्लिक करने और पैसे मांगने की बात है। 'मॉन्स्टर' फिल्म की एक्ट्रेस ने एक अन्य X पोस्ट में इस 'डरावनी' स्थिति की एक और झलक शेयर की। उन्होंने अपने फोन पर धोखाधड़ी वाले एक मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'और वे मेरे नंबर तक भी पहुंच गए! यह बहुत डरावना है।'
लक्ष्मी मांचू को आ रहे हैं लोगों के मैसेज
लक्ष्मी मांचू ने बताया कि उन्हें बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं, जिसमें उनके नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं। 47 साल की एक्ट्रेस ने फैंस से अपील की है कि वह उनके इंस्टाग्राम पर ना जाएं और यदि कोई भी ऐसा मैसेज आता है, तो उस पर या लिंक पर क्लिक ना करें।
लक्ष्मी मांचू का इमोशनल वीडियो हुआ था वायरल
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले लक्ष्मी मांचू का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह हैदराबाद में अपने एनुअल टीच फॉर चेंज फंडरेजिंग फैशन शो में बेसुध होकर रोते हुए दिखी थीं। कार्यक्रम में दौरान वह अपने भाई मांचू मनोज और उनकी पत्नी मौनिका भूमा मांचू को देखकर रो पड़ी थीं, जो उस कार्यक्रम में उन्हें सरप्राइज देने पहुंचे थे। यह पल लक्ष्मी के लिए इसलिए भी इमोशनल था कि बीते कुछ समय से उनके परिवार में कलह की खबरें सामने आई हैं।
डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में माफी…
अक्षय कुमार इस वक्त जहां अपनी लेटेस्ट फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनका एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में अक्षय अपनी…
'बैटलग्राउंड' नाम का नया वेब शो अपने विवादों के कारण सुर्खियों में है। हाल ही के एक एपिसोड में आसिम रियाज ने रूबीना दिलैक पर अपमानजनक कमेंट किया था। आसिम…
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को एल्विश यादव के फैंस खरीखोटी सुना रहे हैं। उनकी आलोचना हो रही है। क्योंकि उन्होंने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के शूट के दौरान यूट्यूबर को कुछ ऐसा…
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' शुक्रवार, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी साल जनवरी में 'स्काई फोर्स' के बाद…
फिल्म 'जाट' को लेकर जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सनी देओल , रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के…