दूसरे एशियाई बाजारों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट आई है। जापान के निक्केई में 4.5% की गिरावट आई है जबकि साउथ कोरिया के बाजार में 1.7% गिरा है। अमेरिका में भी फ्यूचर्स में गिरावट आई है। साथ ही गुरुवार को भी यह गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 9 अप्रैल को लगातार आठवें दिन बिकवाली की। इस दौरान उन्होंने 4,358 करोड़ रुपये के शेयर बेचा। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार तीसरे सत्र में नेट बायर्स रहे। इस दौरान उन्होंने 2,976 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।