नर्मदापुरम रोड पर वृंदावन ढाबे के सामने आगे चल रहे डंपर से हुई टक्कर में आइसर ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा तब हुआ, जब आगे चल रहे डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि आइसर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और केबिन में बैठे 32 वर्षीय रामस्वरूप अहिरवार की जान चली गई। मूलत: काला पीपल, शाजापुर निवासी रामस्वरूप की जिंदगी बचाने के लिए राहगीरों ने केबिन में रस्सी बांधकर क्षतिग्रस्त हिस्से को खींचा भी गया। रजैसे-तैसे उन्हें केबिन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लोगों ने रस्सी से कैबिन को खींचकर निकाला हादसे की सूचना पर मिसरोद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से रामस्वरूप को केबिन से बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। बड़ी मशक्कत के बाद रस्सी बांधकर केबिन को इतना सीधा किया गया, ताकि रामस्वरूप को बाहर निकाला जा सके। लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।