क्या पड़ेगा असर?
अगर अमेरिका में शटडाउन होता है तो उसका पूरा फेडरल ऑपरेशन ठप हो सकता है। 20 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलेगी और उन्हें छुट्टी पर भेज दिया जाएगा। कई संस्थान अस्थाई रूप से बंद कर दिए जाएंगे। इससे अमेरिका के एयरपोर्ट पर बहुत अधिक ट्रैफिक बढ़ जाएगा।शटडाउन के चलते संघीय सरकार को अपने खर्चों में कटौती करनी पड़ती है और गैर जरूरी सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया जाता है। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली जरूरी एजेंसियों के कर्मचारी ही काम करते हैं।