कपिल शर्मा ने एटली के रंग वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी, पर फिर से मिलने लगे ताने! कहा- भेड़चाल का हिस्सा ना बनें
Update On
17-December-2024 16:50:44
कपिल शर्मा का मजाकिया अंदाज उन पर भारी पड़ता हुआ दिख रहा है। कॉमेडियन पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के हालिया एपिसोड में फिल्ममेकर एटली के रंग और रूप का मजाक बनाया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब हाय-तौबा मची हुई है। जबकि एटली के साउथ सिनेमा के फैंस कपिल को जमकर कोस भी रहे हैं। अब तीन दिन बाद कॉमेडियन और एक्टर इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो नफरत ना फैलाएं और भेड़चाल का हिस्सा ना बनें।
कपिल शर्मा ने जवाब में किया ये ट्वीट
कपिल ने इस पर जवाब देते हुए लिखा है, 'प्रिय महोदय, क्या आप कृपया मुझे ये समझा सकते हैं कि मैंने इस वीडियो में कब और कहां उनके लुक्स के बारे में बात की थी? कृपया सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं 🙏 धन्यवाद।' कपिल ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है, 'दोस्तों खुद देखें और फैसला करें, भेड़ की तरह किसी के ट्वीट को फॉलो न करें।'
लोग फिर से कर रहे कपिल की आलोचना
कपिल के इस पोस्ट पर दोनों तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने जहां कपिल को सपोर्ट किया है, वहीं कुछ ने फिर से उनकी आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा है, 'इसके दो ही मतलब हैं, एक कि वो एक कम समय में थोड़े कम स्टैबलिश डायरेक्टर हैं और दूसरा ये कि आप उनके रंग के बारे में बात कर रहे हैं। इसके अलावा भी कोई मतलब है क्या?'
फैंस ने किया कपिल शर्मा को सपोर्ट
एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'रहने दो अब गलत बोल गए हो, नहीं बोलना था।' एक तीसरे यूजर ने लिखा है, 'कपिल सर उनके लुक्स की नहीं, बल्कि उम्र की बात कर रहे हैं।' चौथे यूजर ने लिखा है, 'आपका सवाल ही रेसिस्ट था।' एक अन्य ने कॉमेडियन को सपोर्ट करते हुए लिखा है, 'कपिल जी, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है एंगेजमेंट फार्मिंग करना।'
एटली ने कपिल के सवाल का दिया था शानदार जवाब
बहरहाल, बता दें कि कपिल शर्मा ने शो में एटली से जो सवाल किया था, उस पर 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ने जवाब दिया, 'कुछ हद तक मैं आपका सवाल समझ चुका हूं। मैं मुरुगदौस सर का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की थी। उन्होंने मेरे लुक पर ध्यान नहीं दिया था। उन्होंने बस मेरे नैरेशन पर फोकस किया। मुझे लगता है कि किसी को उसके लुक्स से नहीं, बल्कि दिल देखकर जज करना चाहिए।'
वरुण के साथ 'बेबी जॉन' लेकर आ रहे एटली
'जवान' से बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एटली साउथ के सुपरस्टार फिल्मेकर हैं। वह अब बतौर प्रोड्यूसर वरुण धवन के साथ 'बेबी जॉन' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में पैन इंडिया रिलीज होगी। फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी हैं। इसके अलावा फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी खूब चर्चा में है। बीते दिनों रिलीज ट्रेलर के आखिर में भी सलमान की झलक दिखी थी, जिसके बाद ही फैंस फूले नहीं समा रहे हैं।
रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी…
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान का कौन दीवाना नहीं है। उन्हें देश-विदेश में हर कोई पसंद करता है। मगर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक अलग ही राय सामने…
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों बना हुआ है। कभी-कभी मेकर्स कई-कई हफ्तों तक एविक्शन नहीं करते और कभी वह धड़ाधड़ घरवालों को बाहर निकालने में…
अल्लू अर्जुन की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2' वीकडेज में थोड़ी धीमी जरूर पड़ने लगी है, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार अभी भी बेहतरीन है। सोमवार के बाद मंगलवार को…
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली आई थीं। यहां उन्होंने घरवालों के बारे में उन्हें सावधान किया था।…
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऊपर से वो खतरनाक के खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। ऐसे स्टंट सीन, जिन्हें देखकर आपके…
गुरुग्राम के सेक्टर-68 में स्थित एरिया मॉल में रैपर और सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट के दौरान खूब बवाल मचा और नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। रविवार, 15 दिसंबर को…