करण औजला के गुरुग्राम कॉन्सर्ट में जमकर मचा बवाल और फाड़ी पुलिस की वर्दी, चार लोग गिरफ्तार
Update On
18-December-2024 15:29:06
गुरुग्राम के सेक्टर-68 में स्थित एरिया मॉल में रैपर और सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट के दौरान खूब बवाल मचा और नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। रविवार, 15 दिसंबर को तीन डॉक्टरों और एक मेडिकल स्टूडेंट ने नशे की हालत में करण औजला के कॉन्सर्ट में खूब हंगामा मचाया और एक पुलिस अफसर की वर्दी तक फाड़ डाली। बताया जा रहा है कि कॉन्सर्ट में फैंस के बीच आपस में खूब लात-घूंसे चले और मारपीट भी हुई।
इस मामले में पुलिस ने हंगामा मचाने वाले तीन डॉक्टरों और एक मेडिकल स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान एसजीटी यूनिवर्सिटी के डॉक्टर दिव्यांशु और अजय के रूप में हुई है। वहीं अभय नेशनल सिक्योरिटी गार्ड में मेजर है और ऋषभ एसजीटी यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस स्टूडेंट है।
क्या है पूरा मामला?
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, ये चारों लोग कॉन्सर्ट में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे थे। जब पुलिस ने रोका तो हंगामा खड़ा कर दिया। चारों ने मिलकर एक पुलिस अफसर की वर्दी फाड़ दी और वह घायल हो गया। तुरंत ही मौके पर अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और चारों को गिरफ्तार कर लिया।
चारों आरोपी न्यायिक हिरासत में, जांच जारी
'पीटीआई' के हवाले से एक पुलिस अफसर ने बताया, 'रविवार को बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को उन्हें सिटी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल आगे की जांच जारी है।'
कॉन्सर्ट में नियमों की उड़ाईं धज्जियां!
वहीं बताया जा रहा है कि करण औजला के कॉन्सर्ट में लाइटें जलाने के लिए डीजल का इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-चार लागू होने की वजह से डीजल जेनरेटर के इस्तेमाल पर रोक है। यही नहीं, रात 10 बजे के बाद भी तेज म्यूजिक बजाया जा रहा है, जबकि इस पर पाबंदी है।
रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी…
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान का कौन दीवाना नहीं है। उन्हें देश-विदेश में हर कोई पसंद करता है। मगर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक अलग ही राय सामने…
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों बना हुआ है। कभी-कभी मेकर्स कई-कई हफ्तों तक एविक्शन नहीं करते और कभी वह धड़ाधड़ घरवालों को बाहर निकालने में…
अल्लू अर्जुन की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2' वीकडेज में थोड़ी धीमी जरूर पड़ने लगी है, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार अभी भी बेहतरीन है। सोमवार के बाद मंगलवार को…
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली आई थीं। यहां उन्होंने घरवालों के बारे में उन्हें सावधान किया था।…
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऊपर से वो खतरनाक के खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। ऐसे स्टंट सीन, जिन्हें देखकर आपके…
गुरुग्राम के सेक्टर-68 में स्थित एरिया मॉल में रैपर और सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट के दौरान खूब बवाल मचा और नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। रविवार, 15 दिसंबर को…