कई गेंदबाजों ने उठाए थे सवालरविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों का कहना था कि IPL 2025 में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बिगड़ रहा है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम की वजह से टीमें एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज या गेंदबाज खिला सकती हैं। इससे बल्लेबाजों को और फायदा हो रहा है। गेंदबाजों को सपोर्ट करने के लिए BCCI ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगा बैन हटा दिया है। COVID-19 महामारी के दौरान ICC ने लार पर बैन लगाया था। इसके अलावा, ओस से निपटने के लिए BCCI ने IPL 2025 के मैचों की दूसरी पारी में दूसरी गेंद के इस्तेमाल को मंजूरी दी है।