रेखा की जिंदगी में कौन है वो 'मिस्ट्री मैन'? अर्चना पूरन सिंह ने पूछा सवाल तो जवाब सुन रह गई थीं हैरान
Update On
07-December-2024 13:28:35
एक्ट्रेस रेखा हाल ही 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में मेहमान बनकर पहुंचीं और अपनी जिंदगी-करियर से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए। इस एपिसोड को हाल ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया। अर्चना पूरन सिंह ने शो के शूट से रेखा संग कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं। साथ ही उनसे पहली मुलाकात और रेखा के 'मिस्ट्री मैन' के बारे में भी खुलासा किया।
Archana Puran Singh ने रेखा के साथ साल 1989 में आई फिल्म 'लड़ाई' में काम किया था, और अब 35 साल बाद दोनों 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में साथ नजर आईं। अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेखा को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने बताया कि आखिर रेखा हमेशा ही किस मिस्ट्री मैन के बारे में बात करती थीं। इस बारे में उन्होंने एक बार रेखा से पूछा भी था।
अर्चना ने सुनाया रेखा संग काम का किस्सा
अर्चना ने लिखा, 'जब मैंने रेखाजी की 'सावन भादों' देखी, तो मैं एक छोटे शहर में रहने वाली एक बच्ची था, जिसकी शायद ही कभी मुंबई जाने की उम्मीद थी... और कभी रेखाजी से व्यक्तिगत रूप से मिलने की भी कोई उम्मीद नहीं थी। और फिर वर्षों बाद मैंने उनके साथ 'लड़ाई' में काम किया।'
'मेकअप रूम में बुलाया, नकली पलकें लगाना सिखाया'
अर्चना ने आगे लिखा, 'रेखाजी ने सेट पर मुझे अपने मेकअप रूम में बुलाया। उन्होंने मुझे मेकअप और नकली पलकें लगाना सिखाया। नकली पलकों यानी फेक आइलेशेज का बॉलीवुड में ट्रेंड शुरू करने का क्रेडिट उन्हें ही दिया जाता है।'
रेखा ने अर्चना को बताया था कौन है उनका 'मिस्ट्री मैन'
अर्चना ने फिर लिखा है, 'उस वक्त मैं और रेखाजी फिल्म सिटी के लॉन में काफी बातें किया करते थे। मुझे आज भी याद है कि मैंने रेखाजी से पूछा था कि वो हमेशा किस शख्स के बारे में बात किया करती थीं। इस पर रेखा ने मुझसे कहा था कि क्या तुम उस शख्स के बारे में नहीं जानती हो? (रेखा का इशारा अमिताभ बच्चन से था)..रेखाजी कमाल की हैं। वह लिविंग लेजेंड हैं। उनके बारे में जानना बहुत ही खुशनसीबी की बात है। छोटे शहरों के छोटे बच्चों के भी सपने पूरे होते हैं।'
क्या अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा?
मालूम हो कि रेखा का अमिताभ बच्चन के साथ रिलेशनशिप रहा था। बेशक अमिताभ इसे पब्लिकली स्वीकारने से बचते रहे, पर रेखा खुलेआम कई बार कह चुकी हैं कि उन्हें अमिताभ से प्यार था। कई बार रियलिटी शोज में भी वह इस बारे में हिंट दे चुकी हैं। रेखा एक बार नीतू कपूर और ऋषि कपूर की मांग में सिंदूर लगाकर पहुंच गई थीं। वह आज भी हमेशा मांग में सिंदूर लगाए नजर आती हैं। इसे देखकर अकसर ही पूछा जाता है कि आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं। बहुत से लोग इसे अमिताभ बच्चन से जोड़कर देखते हैं।
रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी…
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान का कौन दीवाना नहीं है। उन्हें देश-विदेश में हर कोई पसंद करता है। मगर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक अलग ही राय सामने…
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों बना हुआ है। कभी-कभी मेकर्स कई-कई हफ्तों तक एविक्शन नहीं करते और कभी वह धड़ाधड़ घरवालों को बाहर निकालने में…
अल्लू अर्जुन की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2' वीकडेज में थोड़ी धीमी जरूर पड़ने लगी है, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार अभी भी बेहतरीन है। सोमवार के बाद मंगलवार को…
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली आई थीं। यहां उन्होंने घरवालों के बारे में उन्हें सावधान किया था।…
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऊपर से वो खतरनाक के खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। ऐसे स्टंट सीन, जिन्हें देखकर आपके…
गुरुग्राम के सेक्टर-68 में स्थित एरिया मॉल में रैपर और सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट के दौरान खूब बवाल मचा और नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। रविवार, 15 दिसंबर को…