'जाट' एडवांस बुकिंग: सनी देओल ओपनिंग डे पर नहीं मचा पाएंगे 'गदर 2' जैसा धमाल, बिके हैं सिर्फ 37 हजार टिकट
Update On
09-April-2025 17:24:08
'गदर 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता के दो साल बाद सनी देओल बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं। उनकी एक्शन-थ्रिलर 'जाट' की रिलीज को अब बस एक ही दिन बचे हैं। गुरुवार, 10 अप्रैल को यह फिल्म वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है। लेकिन जो शुरुआती आंकड़े आए हैं, वह साफ इशारा कर रहे हैं कि कम से कम ओपनिंग डे पर यह फिल्म बंपर कमाई नहीं करने वाली है। इस फिल्म से सनी देओल साउथ सिनेमा की दुनिया में डेब्यू भी कर रहे हैं। जैसा फिल्म के ट्रेलर में डायलॉग है, यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके ढाई किलो के हाथ की ताकत साउथ में कितना दिखता है।
'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है, जो तेलुगू फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर हैं। मैथ्री मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म में नॉर्थ और साउथ का पूरा कॉकेटल है। बजट 100 करोड़ रुपये है। रणदीप हुड्डा जहां फिल्म में खलनायक की भूमिका में हैं, वहीं रेजिना कैसेंड्रा लीड हीरोइन हैं। फिल्म की बाकी कास्ट में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू भी हैं।
'जाट' एडवांस बुकिंग
'जाट' की एडवांस बुकिंग मंगलवार, 8 अप्रैल से शुरू हुई है। आम तौर पर किसी भी फिल्म की प्री-सेल्स बुकिंग अब 5-7 दिन पहले शुरू हो जाती है। लेकिन 'जाट' के मेकर्स ने यहां देरी की है। Sacnilk के मुताबिक, बुधवार सुबह तक 8213 शोज के लिए कुल 36, 893 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है और इससे फिल्म ने रिलीज से पहले 62.72 लाख रुपये की ग्रॉस कमाई की है। ब्लॉक सीटों को जोड़ दें तो कमाई करीब 2.69 करोड़ रुपये है।
कहां तक जा सकती है 'जाट' की एडवांस बुकिंग
सनी देओल की फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों और फैंस से बढ़िया रेस्पॉन्स मिला है। 2 हफ्तों में इसके हिंदी ट्रेलर को यूट्यूब पर 20 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। लेकिन अफसोस कि इसका असर एडवांस बुकिंग में नहीं दिख रहा है। प्री-सेल्स में टिकटों की बिक्री की रफ्तार धीमी है। हालांकि, बुधवार को अभी दिनभर एडवांस बुकिंग होनी है। लेकिन यह रिलीज से पहले बहुत से बहुत 2-3 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग करती हुई ही नजर आ रही है।
इन राज्यों में बिक रहे हैं 'जाट' के सबसे अधिक टिकट
जहां तक फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात है, तो सबसे अधिक टिकटों की बिक्री मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और गुजरात में हो रही है। पंजाब जैसे मास सर्किट में प्री-सेल काफी कम है। 'जाट' एक मास एक्शन फिल्म है, जो सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में बढ़िया बिजनस कर सकती है। मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को रिझाना है, तो फिल्म को पहले दिन तारीफ बटोरनी होगी, तभी वर्ड-ऑफ-माउथ के बूते इसका कारोबार बढ़ेगा।
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को एल्विश यादव के फैंस खरीखोटी सुना रहे हैं। उनकी आलोचना हो रही है। क्योंकि उन्होंने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के शूट के दौरान यूट्यूबर को कुछ ऐसा…
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' शुक्रवार, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी साल जनवरी में 'स्काई फोर्स' के बाद…
फिल्म 'जाट' को लेकर जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सनी देओल , रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के…
तेलुगू फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और मोहन बाबू की बेटी लक्ष्मी मांचू का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। एक्ट्रेस ने X पर एक पोस्ट शेयर कर ना सिर्फ इसकी…
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 24 मार्च 2025 को बेटी को जन्म दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। जिस पर सुनील शेट्टी समेत अन्य ने प्यार लुटाया…